जौनपुर। नगर के मुफ्ती मोहल्ला के काली घाट स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड में डिस्ट्रिक्ट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद ने फीता काटकर किया। साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी टीमों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
श्री निषाद ने सभी टीमों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। सिर्फ अपने मोहल्ले ही नहीं जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायें। इसके साथ ही पूरे प्रदेश और देश में नाम रोशन करें।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट लीड क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष व सहयोगियों को भी बधाई व शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर राहुल प्रजापति, सर्वेश सिंह, रिज़वान, पिंटू, गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।