Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी, मड़हे में लगी आग से हुआ नुकसान

Jaunpur News

Jaunpur: केराकत क्षेत्र के डेडुवाना गांव में रविवार की दोपहर विद्युत शार्ट सर्किट होने से मड़हे में आग लग गयी।और गृहस्थी के सामान समेत मड़हे में बधी दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।

बता दें कि संजय यादव घर के सामने मड़हा रख गृहस्थी के सामान व भैंस का पालन करते थे। अचानक मड़हे के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार से शॉर्ट सर्किट होने लगी। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी मड़हे पर गिरते ही आग का रूप ले लिया। मड़हे में आग लगता देख चीख पुकार होने लगी। चीख पुकार की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर आग बुझाने में लग गई।

ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाते तब तक मड़हे में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही मड़हे में बधी दो भैंस झुलस गई। घटना की सूचना पर तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नायब हुसैन, हल्का लेखपाल अर्चना वर्मा व पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंचकर मौका मुआवना कर घायल भैंस के उपचार में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार झुलसी दोनों भैंसों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Reported by: Arvind Yadav

Read More



    Channel