Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

जौनपुर में पलटी बस, 5 यात्रियों की हुई मौत


जौनपुर में पलटी बस, 5 यात्रियों की हुई मौत



बक्शा थाना क्षेत्र में हुई घटना

जौनपुर। ज़िले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, वहीं करीब एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बक्शा थाना क्षेत्र के वाराणसी—लखनऊ हाईवे पर हुई, जहां एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। 





प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज़ गति में थी और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गम्भीर बताई जा रही है।





 गम्भीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर एसपी डा. कौस्तुभ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसमें संध्या शर्मा, सुशीला देवी, नेमा देवी, बस कंडक्टर काली चरण व एक अज्ञात मृतक है तथा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। 






हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था तथा मृतकों के परिजनों को हरसम्भव सहायता का आश्वासन दिया गया।
06 व 07
x

Read More



    Channel