सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राजधरपुर गांव में गेहूं के खेत के ऊपर से गुजरा हाई बोल्टेज तार कटकर अचानक गेहूं की फसल पर गिर गया जिससे किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक किसान का लगभग 80 बोझ गेहूं जलकर राख हो गया।
80 बोझ जलकर राख हो गये
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी श्रीपति हरिजन बटाई पर गेहूं की बुआई किया था। फसल काटने के बाद खेत में गेहूं के बोझ बांधकर रखा था कि खेत के ऊपर से गुजरा 11 हजार बोल्टेज का तार शनिवार दोपहर अचानक कटकर फसल पर गिर गया। इससे खेत में बंधे पड़े गेहूं के बोझ में आग लग गई और गेहूं के लगभग 80 बोझ जलकर राख हो गये। सरकार विद्युत विभाग को सुधारने के लिए भले हीं निरन्तर प्रयत्नशील है लेकिन विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है।
किसानों में दिखाई पड़ा आक्रोश
आग की घटना के लिए विभागीय लोगों की उदासीनता को कारण मानते हुए जिम्मेदारानों के प्रति किसानों में आक्रोश दिखाई पड़ा। राजस्व निरीक्षक संजय वर्मा मौके पर पहुंच मामले में नुकसान का जायजा लिया।
Reported by: Dr. Pradeep Dubey