Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: पवित्र कार्ड के साथ करें रिश्तों की शुरूआत: डा. आलोक यादव

Jaunpur News
  • डा. आलोक व डा. स्वाति ने पवित्र कार्ड शोरूम का किया शुभारम्भ

Jaunpur News: नगर के शेषपुर स्थित पवित्र फ्लैक्स एण्ड प्रेस और पवित्र कार्ड का शुभारम्भ वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव व रेडियो डायग्नोसिस डा. स्वाति यादव ने फीता काटकर किया।

स्टालिश वेडिंग कार्ड की सुविधा पवित्र कार्ड शोरूम पर ही मिल जायेगी

इस मौके पर डा. यादव ने कहा कि लोगों को स्टालिश वेडिंग कार्ड के लिये बाहर जाना पड़ता था लेकिन उन्हें अपने जनपद में ही विभिन्न प्रकार के स्टालिश वेडिंग कार्ड की सुविधा पवित्र कार्ड शोरूम पर ही मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि पवित्र कार्ड के साथ अपने रिश्तों की शुरूआत करें। साथ ही फर्म के अधिष्ठाता राहुल प्रजापति को आशीर्वाद दिया।

Jaunpur News

यहां के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं: राहुल प्रजापति

राहुल प्रजापति ने बताया कि हमारे यहां कम रेंज से लेकर उचित रेंज तक कार्ड उपलब्ध हैं। अब यहां के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हमारे यहां ही उन्हें हर रेंज स्टालिश वेडिंग कार्ड उचित रेट पर उपलब्ध हो जायेंगे। इसके अलावा फ्लैक्स और प्रेस सम्बन्धित सभी सुविधा हमारे यहां उपलब्ध है।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर विकेश उपाध्याय, रतन यादव, अमित जायसवाल, आशीष निषाद, उर्वशी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह पत्रकार, सुशील प्रजापति, मोहित प्रजापति, कृष्ण मुरारी मिश्र, सर्वेश सिंह, मोहित यादव, पिंटू निषाद, गौतम निषाद आदि मौजूद मौजूद रहे। आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत व आभार रोहित प्रजापति ने व्यक्त किया।

Reported by: S. Jaiswal

Read More



    Channel