Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग: डाॅ. उमेश

Jaunpur News

Jaunpur News: सुइथाकला विकास खण्ड स्थित ग्रामीण स्टेडियम कम्मरपुर में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के सौजन्य से खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता में विकास खण्ड के सात विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल से जहां बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है वहीं बच्चों में अनुशासन की भावना बलवती होती है। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने खेल की उपयोगिता प्रकाश डाला।

बालक वर्ग में विनीत तथा बालिका वर्ग में शिवानी को प्रथम स्थान

प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विनीत तथा बालिका वर्ग में शिवानी को प्रथम स्थान मिला। कबड्डी बालक वर्ग में डेहरी तथा बालिका वर्ग में सरायमोहिउद्दीनपुर विजयी रही। खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह, सतीश सिंह, दुष्यन्त मिश्र, राकेश, सुधाकर सिंह, पारस यादव, व्यायाम शिक्षक राकेश, पशुपति नाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

Reported by: Dr. Pradeep Dubey

Read More



    Channel