Jaunpur News: जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि उ.प्र. आबकारी विभाग जौनपुर की समस्त आबकारी दुकानों का आवंटन कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर ई-लाटरी प्रक्रिया द्वारा 6 मार्च 2025 को अपरान्ह 02.00 बजे से 03ः45 बजे तक प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट में सम्पन्न कराया जायेगा। ई-लाटरी प्रक्रिया अपरान्ह 2ः00 बजे से प्रारम्भ हो जायेगी। अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अपरान्ह 1ः00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। अनाधिकृत व्यक्ति प्रेक्षागृह के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा। केवल यही व्यक्ति/आवेदक गेट के अन्दर प्रवेश पा सकेंगे जिनके पास ई-लाटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप होगी। ...आप पढ़ रहे हैं उम्मीद ऑफ पब्लिक डॉट कॉम
वे आवेदक जो अन्य जनपद में लाटरी प्रक्रिया में उपस्थित रहने के कारण नहीं आ सकेंगें वे अपने अधिकृत प्रतिनिधि को फोटोयुक्त अधिकृत प्रमाण पत्र अथारिटी लेटर तथा आने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड के साथ प्रेक्षागृह में भेज सकते है। अर्ह-अनहें आवदकों की दुकानवार सूची ई-लाटरी पोर्टल पर मार्क करते हुए डाउनलोड कर तैयार की गयी है, जिसे ई-लाटरी के पूर्व जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय तथा प्रेक्षागृह आडिटोरियम कलेक्ट्रेट जौनपुर पर चस्पा किया जायेगा। इस सूची को पीडीएफ फाइल बनाकर वाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया जायेगा जिससे आवेदक यह सुनिश्चित कर सके की उनका नाम ई-लाटरी हेतु दुकानवार आवेदकों की सूची में सम्मिलित है। इस सूची को जनपद के एनआईसी पोर्टल पर भी देखा जा सकता है। ...आप पढ़ रहे हैं उम्मीद ऑफ पब्लिक डॉट कॉम
यह भी पढ़ें... जौनपुर में एक और गौ तस्कर गिरफ्तार
ई-लाटरी देशी शराब, माडल शाप कम्पोजिट शाप तथा भांग के क्रम में किया जायेगा। जिस किसी व्यक्ति को पूरे प्रदेश में दो दुकान मिल जायेगी, उसका अगले दुकान हेतु आवेदन अपने आप स्वतः पोर्टल पर समाप्त/ब्लॉक हो जायेगा। जिस भी आवेदक को दुकान आवंटित होगी, ई-लाटरी पोर्टल पर आवेदक के लाग-इन पर प्रदर्शित होगा कि उसको कौन-कौन सी दुकानें आवंटित्त हुई है। साथ ही उसके मो.नं. पर चयनित होने संबंधी मैसेज भी जायेगा तथा लाटरी स्थल पर तत्काल परिणाम की सूची चस्पा कर दी जायेगी। आवंटित आवेदकों की सूची जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय तथा जिले के एनआईसी पोर्टल पर भी लगा/अपलोड कर दिया जायेगा। चयनित आवेदकों को ई-लाटरी पोर्टल से जनरेट किया हुआ आवंटन आदेश जिला आबकारी अधिकारी जौनपुर कार्यालय से लाटरी प्रक्रिया समाप्त होने के उपरान्त साय 500 बजे से प्राप्त कराया जायेगा। ...आप पढ़ रहे हैं उम्मीद ऑफ पब्लिक डॉट कॉम
ई-लाटरी की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी करावी जायेगी। प्रत्येक व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी ली जायेगी। महिला आवेदकों की तलाशी महिला कर्मियों द्वारा ली जायेगी। किसी भी व्यक्ति को शस्त्र या अन्य असलहा लाना मना रहेगा और प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी लेकर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि शस्त्र या अन्य असलहा लेकर ई-लाटरी परिसर में प्रवेश न कर सकें। प्रेक्षागृह में उपस्थित आवेदक/अधिकृत प्रतिनिधि शान्ति व्यवस्था व अनुशासन बनाये रखें।