Jaunpur News: राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आयोजन 10 मार्च से 12 मार्च 2025 तक शाही किला में होना है। उन्होंने 10, 11 और 12 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च को अपराह्न 4 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीदों के परिजन, प्रतिभाशाली खिलाड़ी सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी, स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जौनपुर महोत्सव के माध्यम से हर स्थानीय कलाकार को मंच मिल सके जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।
मुख्यमंत्री 1001 जोड़ों को देंगे आशीर्वाद
11 मार्च को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही भोजपुरी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 12 मार्च को सामूहिक विवाह के आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1001 जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें... Jaunpur News: सक्षम के पदाधिकरियों की हुई घोषणा, जानिए किसे मिला कौन सा पद
जनपद के विकास से संबंधी प्रदर्शनी भी लगेगी: डीएम
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने राज्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जौनपुर महोत्सव के दौरान हमने ऐसे सभी कलाकारों को आमंत्रित करने का प्रयास किया है जिन्हें हम मंच देकर उनके प्रतिभा को लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने बताया कि जनपद के विकास से संबंधी प्रदर्शनी भी लगेगी। सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रचार कराया जाएगा जिससे पात्र और वंचित लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि./रा. रामअक्षयबर चौहान, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय आदि उपस्थित रहे।
Reported by: Sanjay Shukla