Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

जौनपुर में आये प्रमुख सचिव, इन अधिकारियों को दे गये निर्देश

Jaunpur News

Jaunpur News: प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, पशुधन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन, नोडल अधिकारी के. रविंद्र नायक की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और प्रतीक-चिन्ह देकर नोडल अधिकारी का स्वागत किया।

लॉ एण्ड ऑर्डर के संबंध में ली जानकारी

बैठक में समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी के. रविंद्र नायक ने पुलिस अधीक्षक से जनपद में लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में जानकारी लेते हुए सरकारी विभागों से संबंधित एफआईआर के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि इसकी नियमित समीक्षा की जाए।

गौशालाओं में हरे चारा बोने के निर्देश दिये

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशालाओं में हरे चारा बोने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन गोशाला में विद्युत कनेक्शन नहीं है, विद्युत विभाग वहां तत्काल विद्युत कनेक्शन कराएं।

धान क्रय के भुगतान के संबंध में जानकारी ली

डिप्टी आरएमओ से धान क्रय के भुगतान के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिया कि शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग से सम्बन्धित समस्या को समय से निस्तारण कराए। एक्सईएन जल जीवन मिशन से सम्बन्धित चल रहे कार्यों तथा सड़कों के रेस्टोरेशन की समीक्षा की।

राजस्व के मामलों के निस्तारण में जनपद ने उत्कृष्ट कार्य किया: डीएम

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि राजस्व के मामलों के निस्तारण में जनपद ने उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने कर करेत्तर में क्रमिक उपलब्धि में कम उपलब्धि वाले विभाग यथा विद्युत देय, वाणिज्य कर, परिवहन आदि की समीक्षा की तथा पुरानी आरसी और 05 बड़े बकायदारों की जानकारों प्राप्त की और वसूली के निर्देश दिए। कर करेतर कार्यों की समीक्षा करते हुए समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विभागों में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करे और उन्हें शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

नोडल अधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की

नोडल अधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने अविवादित वरासत के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्रतिदिन समीक्षा किए जाने के लिए निर्देश दिया। मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसीलों में एसडीएम के समन्वय से तालाब में मछली उत्पादन किया जाए जिससे जनपद मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके। साथ ही उन्होंने तालाब पट्टा की भी समीक्षा की।

ऐसे ट्रांसफार्मर जो एक से अधिक बार जल चुके हैं उनकी मैपिंग की जाए: के. रविंद्र नायक

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए दैनिक विद्युत आपूर्ति तथा झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, क्षतिग्रस्त परिवर्तक के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि ऐसे ट्रांसफार्मर जो एक से अधिक बार जल चुके हैं उनकी मैपिंग की जाए। पीएम आवास योजना की समीक्षा की और निर्देशित किया कि पीएम आवास के सर्वे में पात्र व्यक्तियों को ही चिन्हित किया जाए। गेहूं खरीद के भुगतान के संबंध में जानकारी ली।

नोडल अधिकारी के. रविंद्र नायक ने कुपोषित बच्चों के संबंध में जानकारी ली

जिला कार्यक्रम अधिकारी से कुपोषित बच्चों के संबंध में जानकारी ली। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान कितने पैनल अस्पताल है की जानकारी प्राप्त की। ईओ को निर्देशित किया बस स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय सही अवस्था में रहे, नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. रामअक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबष्ट सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

Read More



    Channel