हरदोई। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की सख्ती पड़ी भारी। एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एसआई जयप्रकाश यादव व कांस्टेबल हिमांशू व कस्बा चौराहा पर तैनात हेड कांस्टेबल आरक्षी जयप्रकाश यादव व कांस्टेबल विवेक को निलंबित कर दिया है।
एसपी ने यह कार्यवाही थाना क्षेत्र कछौना में प्रभावी गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग न कर ड्यूटी में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर की है। थाना कछौना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना होने पर एएसपी पूर्वी की रिपोर्ट के आधार पर उक्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने एएसपी पश्चिमी को जांच सौंपकर 7 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने के लिए कहा है। एसपी ने इसके साथ ही जिले के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।