जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में जौनपुर शहर के सिविल लाइन निवासी शिक्षक डॉ. राजन तिवारी को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिये भारत सरकार द्वारा कॉपीराइट प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय और विधि संस्थान के लिए भी गर्व का विषय है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने डॉ. तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे शोध कार्य विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और शोध गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होते हैं।