नेवढ़िया, जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के खरगसीपुर, भवानीगंज के सोनकर बस्ती में बीते आधी रात को ग्रामीणों ने एक चोर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि एक तरफ जहां पूरा विश्व नववर्ष 2025 की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा था तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के सोनकर बस्ती में सो रहे मोनू सोनकर के घर में घुसकर चोरी करते हुए अभिषेक नामक एक युवक पकड़ा गया उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया।
मोनू सोनकर ने बताया कि जब हम लोग घर में सो रहे थे तो अभिषेक बिंद ने मेरे घर में घुसकर लगभग 7 से 8 किलो मछली, सोने की चैन व एक पैर की चांदी की पायल चोरी किया। शोर गुल के दौरान ग्रामीणों की सहायता से युवक को पकड़कर 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर से पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि मेरा नाम अभिषेक बिंद है और मेरे साथ आया एक युवक सोनू जो मौके से भाग गया। मेरा घर पास के कोलवारी गांव में है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर नेवढ़िया थाने ले गई।