विपिन सैनी
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित रसीदाबाद में बिछाई गई गैस पाइप लाइन लीक होने से अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रसीदाबाद क्षेत्र शनिवार की शाम करीब 4 बजे सकरी गली के बीच गैस पाइप लाइन लीक होने से आग की लपटे तीव्र गति निकलते देख स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। हालांकि क्षेत्रीय लोग स्वयं आग बुझाने का प्रयास किये लेकिन असफल रहे।
इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय सभासद कलंदर बिंद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं होने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी गैस पाइप लाइन के कर्मचारियों से सम्पर्क किये। गैस पाइप लाइन कर्मचारी के पहुंचने पर गैस पैनल बॉक्स को बन्द कर दिया गया। आग बुझाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।