विपिन सैनी
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में नये साल के पहले दिन मां शीतला जी के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मातारानी जी का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया।
मातारानी जी के जय जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं दूरदराज से आए दर्शनार्थी माला, फूल, नारियल, चुनरी, प्रसाद चढ़ावा लेकर नव वर्ष की शुरुवात करने के लिए भोर से ही मातारानी जी के दर्शन पूजन करने के लिए कतार में लगे हुए थे।
भक्तजन बारी—बारी से लाइन में खड़े होकर मातारानी जी के दर्शन पूजन करते हुए नज़र आए। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित काल भैरवनाथ, काली माता मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पूजन करते हुए नज़र आई।