Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: जब एक दूसरे का वीडियो बनाने लगे महिला और सिपाही | ummidofpublic

jaunpur news

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो

चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी गांव में वाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस

केराकत, जौनपुर। एक महिला और एक सिपाही के आमने-सामने से एक दूसरे का वीडियो बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो 2 मिनट 15 सेकण्ड का है। वीडियो में साफ सुना और देखा जा सकता है कि दोनों लोग एक दूसरे के सामने मोबाइल का कैमरा चालू कर सवाल जवाब कर रहे हैं।

तीसरे युवक ने भी बना लिया वीडियो

वहीं एक दूसरे का वीडियो बनाते देख पास खड़े तीसरे युवक ने भी वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पूरा मामला चंदवक थाना क्षेत्र के ख़ुज्झी गांव का बताया जा रहा है। जहां जमीन विवाद के झगड़े की शिकायत का निपटारा करने पुलिस पहुंची थी। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को फिर मिल गई छुट्टी, जानिये कब तक बन्द रहेंगे स्कूल

जानिए क्या है आरोप

आरोप है कि ख़ुज्झी गांव के रामप्रसाद मौर्या और साईनाथ जो कि केंद्रीय पुलिस विभाग में सिपाही हैं, के बीच जमीन का विवाद है जिसको लेकर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। रामप्रसाद का आरोप है कि जिलाधिकारी वाद उपरोक्त में आराजी नंबर 296/0.543 हे. के बाबत पक्षकारों को मौके पर यथास्थिति कायम रखने का आदेश जारी है। बावजूद इसके भी विपक्षी निर्माण कार्य करा रहे हैं। रामप्रसाद के अनुसार उसने चन्दवक थाना पुलिस से इसकी शिकायत भी की है।

Read More



    Channel