Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: सेवा भाव ही सबसे बड़ा धर्म: शमशेर बहादुर

jaunpur news

  • जनहित सेवा संस्थान ने गरीब, असहायों में वितरण किया गर्म कपड़ा

केराकत, जौनपुर। जिले के केराकत क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार की दोपहर जनहित सेवा संस्थान के बैनर तले जरूरत मंदो में वस्त्र वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि पहुंचे थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्या सागर सिंह के द्वारा किया गया।

इस दौरान 15 साड़ी, 70 साल, 150 गमछा, 25 टी शर्ट, 15 रेडीमेड शर्ट, 85 कम्बल व 15 कुर्ता-अंगोछा वितरण किया गया। गर्म कपड़ा व साड़ी इत्यादि पाकर सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस बाबत जनहित सेवा संस्थान संस्थापक और अध्यक्ष शमशेर बहादुर यादव ने बताया कि सेवा भाव ही सबसे बड़ा धर्म है उसी भाव से हम लोग आम जनता के लिए सेवा करते है। हमारी एक संस्था जिसका नाम जनहित सेवा संस्थान है। हमारी संस्था हर वर्ष गरीब असहाय लोगों को कंबल, साड़ी इत्यादि वितरण करती है और यह हमारी संस्था द्वारा अनवरत जारी रहेगा।

इस अवसर संतोष सरोज, वीरेन्द्र बिंद, अर्जुन शर्मा, गोलू गुप्ता, रामचंद्र यादव, नन्हकू यादव, मंहगी शर्मा, बालचंद्र विश्वकर्मा, बीरबल विश्वकर्मा, संदीप कुमार शशिकांत सरोज, छोटे गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Read More



    Channel