Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: सड़क पर हुए गड्ढे को भर रहे पुलिस के जवान

jaunpur news

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनुपर शहर के पचहटियां स्थित आजमगढ़-प्रयागराज मार्ग पर चल रहे महाकुम्भ मेले में आने जाने वाले वाहनों की भारी आवागमन को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। वहीं दूसरी ओर पचहटियां आजमगढ़ मार्ग पर कई जगह हुए गड्ढे से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। वहीं पचहटियां तिराहा स्थित पेट्रोल पम्प के पास गड्ढे में तब्दील सड़क को पुलिस के जवान ने ईंट व बालू से भरकर बराबर किया ताकि इससे किसी प्रकार की कोई घटना न हो सके।

बता दें कि प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित पुल के पास सड़क किनारे मिट्टी खिसकने के कारण बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है। आजमगढ़-प्रयागराज को जाने वाले इस मार्ग से हजारों सवारी गाड़ियां, दो पहिया वाहन का प्रतिदिन आवागमन होता है। दिन में दूर से आने पर वाहन चालक गड्ढे को देखकर संभल जाते हैं लेकिन रात्रि में अंधेरा होने के कारण बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें... जौनपुर में दिखा पुलिस का भयानक रूप, महिला को घसीटकर निकाला घर से बाहर

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है जिससे आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना न हो। वहीं दूसरी तरफ शाहगंज जौनपुर के तिराहे मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास गड्ढे में तब्दील मार्ग को स्थानीय पुलिस द्वारा ईंट व बालू से भरा गया जिससे कोई दुर्घटना अनहोनी न हो सके।

Read More



    Channel