जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव में बीते सप्ताहभर से कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए नगर के सभी वार्डों व बाजार के चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही रैन बसेरा भी बनवाया गया है। जहां पर कोई भी व्यक्ति आकर रुक सकता है। रैन बसेरा में सभी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़ें... Jaunpur: वक्रांगी संचालक से लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण
नगर पंचायत कचगांव के चेयरमैन फिरोज खान ने बताया कि अलाव जलवाने के बाद संबंधित कर्मचारियों से निगरानी भी कराई जा रही है। माघ मेला के दौरान दर्शनार्थियों को देखते हुए ठण्ड से बचाव हेतु जो भी जरूरत होगी, दर्शनार्थियों के लिए नगर पंचायत हमेशा खड़ा रहेगा।