Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: क्रिकेटर रिंकू सिंह व सांसद प्रिया की शादी पक्की, जानिये कब होगी सगाई | ummidofpublic

Rinku Singh Priya Saroj
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज से क्रिकेटर बल्लेबाज रिंकू सिंह की शादी को लेकर दोनों परिवारों के बीच सहमति बन गयी है। सांसद प्रिया सरोज के पिता व केराकत विधायक तुफानी सरोज ने जौनपुर-वाराणसी हाईवे पर सिरकोनी टोल प्लाजा पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अभी केवल बात हुई है सगाई नहीं हुई है। दोनों परिवारों में गुरूवार को सहमति बनी कि जब प्रिया और रिंकू एक वर्ष एक दूसरे को चाहते हैं तो यह रिश्ता पक्का कर दिया जाय।

प्रिया और रिंकू की पिछले एक वर्षों से चल रही थी बातचीत

विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि प्रिया और रिंकू की पिछले एक वर्षों से बातचीत चल रही थीं। दोनों की शादी कराने के लिए गुरूवार को रिंकू के पिता के साथ मेरी पहली बैठक हुई। पहली भेंट वार्ता सार्थक रही। विधायक ने बताया कि आगे टी-20 और आइपीएल मैच है जिसमें रिंकू खेलेंगे। उधर 31 जनवरी से 13 फरवरी तक संसद चलेगा जिसमें युवा सांसद प्रिया सरोज व्यस्त रहेंगी। उसके बाद सगाई और शादी की तारीख पक्की की जायेगी।

यह भी पढ़ें... जौनपुर के दामाद बनेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह!, जानिये रिंकू सिंह ने क्या कहा

सगाई होने की खबरें तेजी से होने लगी थी वायरल

बता दें कि शुक्रवार की दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर मछलीशहर की युवा सांसद प्रिया सरोज से इण्डिया टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई होने की खबरें तेजी से वायरल होने लगी थी। विधायक तुफानी सरोज ने सगाई के खबरों को खारिज किया था।

Read More



    Channel