प्रिया और रिंकू की पिछले एक वर्षों से चल रही थी बातचीत
विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि प्रिया और रिंकू की पिछले एक वर्षों से बातचीत चल रही थीं। दोनों की शादी कराने के लिए गुरूवार को रिंकू के पिता के साथ मेरी पहली बैठक हुई। पहली भेंट वार्ता सार्थक रही। विधायक ने बताया कि आगे टी-20 और आइपीएल मैच है जिसमें रिंकू खेलेंगे। उधर 31 जनवरी से 13 फरवरी तक संसद चलेगा जिसमें युवा सांसद प्रिया सरोज व्यस्त रहेंगी। उसके बाद सगाई और शादी की तारीख पक्की की जायेगी।
यह भी पढ़ें... जौनपुर के दामाद बनेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह!, जानिये रिंकू सिंह ने क्या कहा
सगाई होने की खबरें तेजी से होने लगी थी वायरल
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर मछलीशहर की युवा सांसद प्रिया सरोज से इण्डिया टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई होने की खबरें तेजी से वायरल होने लगी थी। विधायक तुफानी सरोज ने सगाई के खबरों को खारिज किया था।