Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur: एसपी दरबार पहुंचा किन्नरों का एक गुट, जान-माल की सुरक्षा के लिये लगाई गुहार

जौनपुर। किन्नरों का एक गुट गुरूवार को अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक दरबार पहुंचा। किन्नरों ने पुलिस अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताते कहा कि मेरे क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए कुछ किन्नर मुझे जान से मार देना चाहता है। कई बार धमकियां भी मिल चुकी है। यदि समय रहते दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुआ तो गाजीपुर जैसी वारदात मेरे साथ भी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गांव के निवासी विट्टू किन्नर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आज एसपी आफिस पहुंची। एसपी के मौजूद न रहने पर उन्होने एक अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने जान की सुरक्षा की गुहार लगायी। 

बिट्टू ने बताया कि मैं अपने इलाके में नाचने गाने का पेशा करती हूं। साथ ही अतुल वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़कर समाजसेवा का कार्य करती हूं। मेरे क्षेत्र की काजल, चांदनी, आरोही, दीपा किन्नर जो दबंग किस्म के है वे लोग आये दिन मुझे जान से मारने की धमकी देती हैं और गालौज करती है। पिछले दो दिनों से मेरी निगरानी भी की जा रही है। जिसके कारण मेरे जान को खतरा बना हुआ है।

Read More



    Channel