Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

जौनपुर की शिवान्या, सानवी व वैष्णवी समेत 5 खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल

Jaunpur News

  • देश के 22 राज्यों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

बिपिन सैनी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो यूनियन द्वारा 7वां ताईक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन नगर के सुक्खीपुर स्थित एक स्कूल में किया जा रहा है। चैम्पियनशिप में 22 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। दो दिवसीय चैम्पियनशिप में प्रथम दिन सोमवार को देर रात तक खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा चलती रही। ततपश्चात मेडल वितरण किया गया।

ताईक्वांडो फ्रेशर जॉनर में कई राउण्ड तक चले प्रतियोगिता में दूसरे राज्यों के प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए जौनपुर की शिवान्या वर्मा, सानवी वर्मा, वैष्णवी मिश्रा, तनु त्रिपाठी, यश गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता।

मान्या त्रिपाठी, विशाल प्रजापति ने सिल्वर तथा रुद्राक्षी मिश्रा, मान्या साहू, समृद्धि श्रीवास्तव, माईत्री गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। ऑर्गनाइर्जिंग सेक्रेटरी अवधेश मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में तमिलनाडु, उड़ीसा, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब सहित 22 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सुबह से रात्रि तक प्रतियोगिता कराई जा रही है। स्वर्ण, सिल्वर व कांस्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Read More



    Channel