Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

निराश्रित, गरीब, असहायों की सेवा करना भगवान की पूजा के बराबर: राहुल

वाराणसी। जब भी इंसान के ऊपर विपत्तियां प्राकृतिक रूप से आई हैं तब तक कोई ना कोई युग पुरुष जाकर सहायक बन अपनी सेवाओं से कष्ट हारने का कार्य किया है। इसी श्रेणी में निराश्रित असहयों को ठंड गलन से राहत देने के लिए जनपद के सक्रिय समाजसेवी अपना दल एस पार्टी के छात्र मंच जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार पटेल ने अपने आवास हरिबल्लमपुर में लगभग दर्जनों जरूरतमंदों में कमल वितरित किया।

इस मौके पर राहुल कुमार पटेल ने कहा कि मैं गरीबी बहुत नजदीकी से देखा हूं इसीलिए मेरा हमेशा से यही प्रयास रहता है कि मैं जरूरतमंदों के मुश्किल समय में काम आ सकूं जरूरतमंद असहायों की सेवा करना भगवान की पूजा सेवा के बराबर है।

इस दौरान विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख डॉ. महेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष अपना दल एस डॉ. नरेंद्र पटेल, अनुराग पटेल, मोनू कनौजिया, राजा बाबू आदि उपस्थित रहे।

Read More



    Channel