- हर मौसम में कड़ी मेहनत करते हैं समाचार पत्र विक्रेता
- विक्रेताओं की करेंगे हरसम्भव मदद: विनीत सेठ
जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता संघ का स्थापना दिवस समाचार विक्रेता संघ भवन में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता कड़ाके की ठण्ड हो या झमाझम बारिश हो रहा हो या फिर भीषण गर्मी ही क्यों न पड़ रही हो, तब भी ये लोग अपने गति को नहीं रोकते और सब कुछ झेलते हुए देश दुनिया की खबर जनता तक पहुंचाते हैं। ऐसे मेहनतकश विक्रेताओं के लिए तो शासन-प्रशासन सहित सभी समाजसेवी को हरसंभव सहयोग करना चाहिए।
इस मौके पर भजन गायक रविंद्र सिंह ज्योति व आशीष पाठक अमृत ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी विनीत सेठ ने कहा कि हम समाचार पत्र विक्रेताओं के इस कठिन काम को देखते हैं तो लगता है कि बड़ा मुश्किल काम हमारे वितरक भाई कर रहे हैं। उन्होंने विक्रेताओं को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
आए हुए सभी अतिथियों को जिलाध्यक्ष रामसहारे मौर्य, उपाध्यक्ष पवन साहू, महामंत्री अवधेश मौर्य, कोषाध्यक्ष मंगरु राम मौर्य ने अंगवस्त्रम, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। अध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता बंधुओं के साथ हमारा सहयोग शुरू से था, है और आगे भी रहेगा।
इस मौके पर अशोक शुक्ला, राजेश पांडेय, सुरेश सिंह, देवेंद्र यादव, ओम प्रकाश उपाध्याय, सर्जन डॉ. आनंद सिंह, जेब्रा के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ, सभासद जगदीश प्रसाद मौर्य, शशिमोहन सिंह क्षेम, समाजसेवी संतोष सिंह पिंटू, सरोज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रामप्यारे प्रजापति, अजय पाण्डेय, रामसिंगार शुक्ल गदेला, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, राजकुमार यादव, अजय गौतम, जगदीश बिंद, डॉ. हीरालाल मौर्य, शिवकुमार द्विवेदी गुड्डू, अवधेश कुमार यादव, सर्वेश सिंह, वंदेश सिंह, सचिव विजय शर्मा, मंत्री नरेंद्र कुमार, मीडिया सचिव पंकज, रामस्वारथ, सलाहकार सचिव कुलदीप साहू, बबलू मौर्य, संगठन सचिव सुनील कुमार, संगठन मंत्री रमेश चंद्र, सचिव पवन, अखिलेश चंद्र लालचंद्र, भरत लाल, राजेश, रवि शर्मा, संतोष, रामदुलारे आदि मौजूद रहे।