Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: जरूरमन्दों में वितरित किया गया कम्बल

Jaunpur news

जौनपुर। परमपूज्य पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से विगत वर्षों की भांति 19 सूत्रीय कार्यक्रमों में से एक कम्बल वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मितावा बक्शा, तेजी बाजार में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी, परमपूज्य सिद्धार्थ गौतम रामजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिवाकर मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उमानाथ सिंह, रामजीत उपाध्याय, कृषि अधिकारी बक्शा, अशोक सिंह रहे। दिवाकर मिश्रा, संयुक्त मंत्री विशाल सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, अवधेश तिवारी आदि ने अपनी संस्था के बारे में एवं बाबा कीनाराम जी के जीवन आदर्शों के बारे में बताया। तत्पश्चात कम्बल वितरण का कार्य शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ मिश्र ने किया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमानाथ सिंह, आनन्द किशोर सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, राजेश सिंह, मनीष सिंह, तेजी बाजार शाखा से अशोक सिंह, हौसिला प्रसाद सिंह, व्यवस्थापक राय साहब सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मितावा के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह बबलू का विशेष सहयोग रहा। जिन्होंने पात्रों का चयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read More



    Channel