नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरूवार की रात इलाज के दौरान निधन हो गया। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में आखिरी सांस ली। यह खबर आप उम्मीद आफ पब्लिक डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं...
बता दें कि 92 वर्षीय मनमोहन सिंह को गुरूवार की शाम को ही एम्स में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था। बता चलें कि 22 मई 2004 को मनमोहन सिंह ने बतौर प्रधानमंत्री देश की कमान सभाली थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में दो कार्यकाल पूरे किये थे। देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को आर्थिक सुधारों का जनक माना जाता है। बेहद शांत स्वभाव के मनमोहन सिंह काफी सोच समझकर बोलते थे।