Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

डीएम साहब दुष्कर्मी को बचाने में लगे पालिका अधिकारी, अब वहीं करुँगी आत्मदाह

Jalaun News

उरई, जालौन। स्थानीय नगर पालिका में दुष्कर्मी सफाईकर्मी संजय वाल्मीकि की नियुक्ति मामले को लेकर विगत दिवस पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ईओ पर आरोप लगाया और चेतवानी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो पालिका परिसर में आत्मदाह करके जीवन लीला समाप्त करुँगी उसके जिम्मेदार पालिका के अधिकारी होंगे।

मोहल्ला इंद्रा नगर निवासी नेहा वाल्मीकि पुत्र संतराम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि संजय वाल्मीकि पुत्र बुधु निवासी फर्जी डाक्टरी बनवाकर पालिका अधिकारियों को 1 लाख 50 हजार रूपये देकर फर्जी तरीके से अपनी नियुक्ति करवा ली और मुझे जो कि में आउटसोर्सिंग में कर्मचारी थीं मुझे भी अधिकारियों द्वारा रिश्वत देकर हटवा दिया गया जिसकी शिकायत पड़िता ने 17 दिसम्बर को की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके उपरांत दुष्कर्मी के कुछ समर्थक लगातार मुझे धमकी देकर समझौते का दबाब बना रहे हैं और दुष्कर्म की घटना के बाद से मैं बहुत लज्जित हूं और पालिका के सभी अधिकारी दुष्कर्मी को बचाने का काम करने लगे हुए हैं।

न्याय नहीं मिला तो पालिका में करुँगी आत्मदाह

पीड़ित महिला ने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो पालिका में ही आत्मदाह करुँगी जिसके जिम्मेदार पालिका के अधिकारी होंगे जो सभी मिलकर दुष्कर्मी को बचाने में लगे हुए हैं।

बोले ईओ- बहुत शिकायती पत्र आते हैं ऐसे में क्या करूं

ज़ब इस मामले में अधिशासी अधिकारी राम अंचल कुरील से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ऐसी महिला बहुत शिकायत देती हैं इसमें मैं क्या करूं। उसका काम है शिकायती पत्र देना तो देती रहे, मुझे क्या।

Read More



    Channel