Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

आक्रोशित ट्रांसपोर्टरों ने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

ummid of public

मुगलसराय, चन्दौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम के अधिकारियों द्वारा टेंडर में अनियमितता बरते जाने से आक्रोशित ट्रांसपोर्टरों ने सोमवार को तेल भराई ठपकर अनिश्चितकालीन धरना पर मांगों को लेकर बैठ गये। इसके साथ ही अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि नियम विरुद्ध टेंडर प्रक्रिया की गई है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम सरेसर में नया टेंडर प्रक्रिया की गई। इसमें ट्रांसपोर्टरों द्वारा अधिकारियों के कहने पर मानक के तहत गाड़ियों को खरीद कर लिया गया। इसमें सभी ट्रांसपोर्टरों का टेंडर करने का आश्वासन दिया था। लेकिन नियम के विरुद्ध जाकर अपने मनचाहा ट्रांसपोर्टरों किसी को 20 तो किसी को 17 गाड़ी का टेंडर दिया गया है। जबकि हम लोग इससे बाहर कर दिए गए हैं। इसमें पूरे निविदा प्रक्रिया का फॉलो नहीं किया गया है। डीजीएम के साथ 18 तारीख को हम लोगों की एक मीटिंग कराई गई थी। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि 23 तारीख को दोपहर तक कोई ना कोई हल निकाला जाएगा लेकिन 12 बजे तक कोई हल नहीं निकल गया। बल्कि अधिकारियों द्वारा गोल मटोल जवाब दिया जा रहा है। अगर हम लोगों की गाड़ी टेंडर से बाहर हो गई है तो ड्राइवर खलासी के साथ-साथ हम लोगों के बैंक की किस्त भी भर नहीं पाएंगे। इसके साथ हम लोग सैकड़ो की संख्या में भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। इन सभी मुद्दों को लेकर ट्रांसपोर्टों के साथ ड्राइवर और खलासी तेल भराई ठप कर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुख्य गेट पर धरने पर अनिश्चितकाल के लिए बैठ गए। चेताया कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी इसी तरह से धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जवाहिर यादव, दिलीप पटेल, विकास चौहान, राजू सिंह, प्रशान्त सिंह, सभाजीत, पिन्टू, जैनेन्द्र धर दुबे, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More



    Channel