Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

1026 प्रतिभागियों ने किया जौनपुर जीनियस की प्रतियोगिता में प्रतिभाग

Jaunpur News

जौनपुर (उम्मीद ऑफ पब्लिक) साइबर इंस्टिट्यूट द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिये जनपद स्तरीय रैंकिंग चेक करने वाली प्रतियोगिता जौनपुर जीनियस 2024 के प्रथम राउंड में 1026 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी।

उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रबंधक राजीव पाठक ने बताया कि विगत दो माह से उक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर विभिन्न विद्यालयों में कराया जा रहा था, जिसमें जनपद के एक दर्जन से अधिक विद्यालय में प्रतियोगिता भिन्न भिन्न तिथियों पर आयोजित की गई।

बुधवार को विद्यालय ना जाने वाले व अन्य प्रतिभागियों के लिये विशेष रूप से जौनपुर ए टीम के अंर्तगत प्रतियोगिता परीक्षा साइबर इंस्टिट्यूट के मियांपुर प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित की गई जिसमें विभिन्न पालियों में 219 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रबंधक ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा को सफल बनाने में ऑर्डिनेटर मंगल चौहान, अनुज पटेल, अंजली यादव, खुशबू, तनु, मंगल, पुष्पांजलि आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Read More



    Channel